Saturday 25 April 2020

2020 में हाइकु विश्वविद्यालय से क्षीरोद्र कुमार पुरोहित जी का एक ऐतिहासिक हाइकु...

[25/04, 9:27 PM] 

प्रक्षालक बू ~
दो हजार बीस की
लग्न पत्रिका 

हाइकुकार - क्षीरोद्र कुमार पुरोहित


सकारात्मक चर्चा व संशोधन पश्चात आ. क्षीरोद्र पुरोहित जी की इस कृति पर भिन्न-भिन्न हाइकुकारों की प्रतिक्रियाएँ इस प्रकार हैं -


आदरणीया कुमकुम पुरोहित जी के शब्दों में -
वर्तमान परिपेक्ष्य को प्रदर्शित करने वाला यह अति उत्तम और मार्मिक हाईकु है। करोना नामक इस भयंकर रोग से आज हमारा पूरा विश्व संकट ग्रस्त है।प्रत्येक कार्य स्थगित करने का फरमान जारी कर दिया गया है। इसी प्रकार लोगों को प्रत्येक वस्तु धोने और सेनेटाइजर करने की बाध्यता है ताकि हम सुरक्षित रहें । लोगों के वैवाहिक कार्यक्रम भी स्थगित और  बंद ही हो गये हैं । अतः जो भी खरीदारी  पूर्व से कर लिए गए  थे उसे भी भय से सेनेटाइजर किया जा रहा है।यहां तक कि लग्न पत्रिका को भी।दो हजार बीस की यह भयानक त्रासदी कभी भी भुलाया नही जा सकेगा, जिसमें लोगों को लोगों से मिलना तक प्रतिबंधित हो गया ।यह हाईकु इसी मार्मिक चित्रण की झलक है।
समीक्षक-
कुमकुम पुरोहित

अपने विचार आ. दीपिका जी ने कुछ इस तरह व्यक्त किया है-
आदरणीय,मार्मिकता को समेटे यह हाइकु वर्तमान स्थिति पर कोरोना जैसी महामारी को इंगित कर रहा है।जहाँ एक ओर प्रक्षालक का उपयोग हो रहा है।वहीं दूसरी ओर अनेक 2020 की अनेक शादियाँ समय से पूर्व ही स्थगित हो गई है।जिनका इस समय हो पाना असंभव है।उन्हें इंतज़ार करना पड़ेगा।यह दुखद स्थिति है।
समीक्षक-
दीपिका पांडे 

अपनी समीक्षा में अनंत पुरोहित अनंत जी के उद्गार-

इस सुन्दर कृति के लिए बड़े भाई को ढेरों बधाई सह शुभकामनाएँ। कृति के सौंदर्य की वजह से समीक्षा देने का लोभ सँवरण न कर सका।

प्रक्षालक बू~ यह इस कृति का प्रथम बिंब है। सुगंध इंद्रियबोधगम्य विषय के अंतर्गत हाइकु में मान्य है और एक अच्छे हाइकु के गुणधर्म में आता है।

साथ ही इसका दूसरा बिंब है *दो हजार बीस की लग्न पत्रिका*। मेरे दृष्टिकोण से इसमें दो अर्थ निकलते हैं। एक तो यह कि एक लग्न पत्रिका है जिसमें किसी का विवाह सन 2020 को होना है। और सन 2020 में संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी की भयानक त्रासदी से गुजर रहा है। ऐसे विकट समय में जब इस महामारी की कोई औषधि विश्व के पास नहीं है तब केवल सुरक्षात्मक उपायों से ही इससे बचा जा सकता है और हाथों को इस विषाणु से बचाने हेतु हाथ व लग्न पत्रिका दोनों को ही प्रक्षालक (sanitizer) से प्रक्षालित किया गया है।

इसके अलावा एक और गूढ़ अर्थ भी निकाला जा सकता है। सन 2020 की लग्नपत्रिका में कोरोना महामारी की वजह प्रक्षालक की गंध डाल दी।

निस्संदेह यह रचना कालजयी रचना है क्योंकि वर्षों पश्चात भी इसे पढ़कर व्यक्ति इस भयानक त्रासदी को अनुभव कर सकता है। पुनः बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ ।

समीक्षक-
अनंत पुरोहित अनंत

आदरणीया जयश्री जी इस तरह लिखती हैं-

      क्षीरोद्र भैया द्वारा रचित यह हाईकू वर्तमान काल पर आधारित.बहुत सुंदर हाईकू है।जिसमें पहला बिंब प्रक्षालक बू अर्थात सेनेटाईजर की गंध आ रही है।जो कि एक ईंद्रिय बोधगम्य जनित बिंब है।

दूसरा बिंब

दो **हजार*बीस* की ** ** *लग्न* *पत्रिका*

दोहजार बीस की लग्न पत्रिका कहें तो ईसमें कोई विशेष बात नही है परंतु वर्तमान समय में जो *कोरोना* नामक भयंकर माहामारी फैला हुआ है उसे देखते हुए ईसमें विशेष बात हो जाती है कि अभी सब ईस बीमारी से ईतने डरे हुये हैं कि घर में यदि लग्न पत्रिका भी आ रहा है तो उसे भी लोग सेनेटाईजर से धो रहे हैं।ईस बात से ईसकी भयानकता का अनुमान लगाया जा सकता है।

वर्तमान काल पर आधारित यह हाईकू  हमारे हाईकू के नियमानुसार बहुत सुंदर हाईकू है।
समीक्षक-
जयश्री पंडा

[25/04, 11:30 PM] 
अंत में आ. रुनु बरुआ जी लिखती हैं-
सब ने बहुत सुन्दर और सार्थक समीक्षा की है। मेरे लिए कुछ नया लिखने को बचा ही नहीं !  फिर भी लग्न पर लिखना चाहुगीं कि एक किशोर ज्योतिष ने कुछ महीने पहले ही भविष्य वाणी की थी कि कई ग्रहों के एक ही पथ पर आने से विश्व को महामारी के संत्रास से गुजरना होगा और मई के अंत तक यह लग्न रहेगा । जो ज्योतिष चर्चा करते है या ज्ञानी है वह निश्चय ही लग्न पत्रिका से ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और उसके फल को समझ सकते है । यह रचना समसामयिक विषय पर आधारित अपने आप में एक सम्पूर्ण सारगर्भित सृजन है। विषाणु मुक्त करने हेतु प्रक्षालक बू  ( सेनिटाईजर की गंध) एक बिम्ब है । 2020 की लग्न पत्रिका में विवाह संबंधित मुहूर्त जानकारी दी गई होती है । अतः सामाजिक मेल मिलाप के वर्जन के समय इन पत्रिकाओं अथवा नियमों को पालन करने का कोई औचित्य नहीं रहता। इस सदी की बहुत ही महत्वपूर्ण घटना को आदरणीय क्षीरोद कुमार पुरोहित जी ने अपनी रचना में चिरस्मरणीय कर दिया है । आपको बहुत बहुत बधाई
समीक्षक-
रुनु बरुआ 

इन समीक्षाओं ने इस कालजयी रचना के सभी पहलुओं को उजागर किया जिसने मात्र 17 वर्णों के भीतर सारे नियमों के अंदर सदी की इस भीषण त्रासदी को अपने भीतर समाहित कर लिया। बतौर संपादक मैं लेखक को इस सुन्दर कृति के लिए बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ। सचमुच यह कृति इस सत्र को चिरस्मरणीय बनाती सराहनीय कृृृति है। 

       जिन दिनों हम लग्न पत्रिकाओं के जरीए शादी-ब्याह आदि कार्यक्रमों में हर्षित मस्ती कर रहे होते हैं, उन दिनों हम कोरोना जैसे वायरस से जूझते जिन्दगी और मौत का सामना कर रहे हैं। इस विडम्बना को भलीभाँति पिरोए हुए कृति हाइकु के रुप में विस्फुटित हुआ आ.क्षीरोद्र कुमार पुरोहित जी की कलम से। यह समसामयिक रचना आज के परिवेश को अपने में समेटे हुए बहुत से तथ्य सामने रखने में सक्षम है, जो हाइकु का खूबसूरत गुण है।

        वहीं दूसरी ओर दो हजार बीस की लग्न पत्रिका में प्रक्षालक बू की शादी का उल्लेख नजर आता है। हालाँकि यह तथ्य एक काल्पनिक है, परंतु दोनों बिम्ब को साथ देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि कोरोना के आने पर सबकुछ उलटफेर हो गया और कुछ भी संभव हो सकता है। अतः इस पत्रिका में लगता है कि प्रक्षालक बू का लग्न लगा है और इस काल्पनिक विवाह में हम मानव आमंत्रित हैं। जिसमें न चाहते हुए भी जाना पड़ेगा, रुबरु होना पड़ेगा। 

           यही तो हाइकु की खासियत है कि वक्त के यथार्थ चिह्न को हम उसके समीक्षा के माध्यम से कल्पनाओं के पंख डालकर देखें तो हाइकु बहुत ही रोचक भरे लम्बी कहानी हमारे समक्ष प्रस्तुत होता है श्रेष्ठ हाइकु। आप कृति को जितनी बार नजर दें उतनी दफा मर्म और कहानी आपके जेहन में भर देता है।

          वाह्ह बहुत ही सुंदर और मर्मस्पर्शी कृति आ.क्षीरोद्र कुमार पुरोहित जी। आपको बहुत-बहुत बधाई...

संपादक-
नरेश जगत 
हाइकु विश्वविद्यालय
25 अप्रैल 2020

[26/04, 6:00 PM] मैं सौरभ प्रभात: समीक्षा बतौर अपने शब्दों से इस कृति को आप सबको सुपूर्द करता हूँ...
प्रक्षालक बू~
दो हजार बीस की
लग्न पत्रिका

हाइकुकार - आ० क्षीरोद्र कुमार पुरोहित 

समसामयिक आधार पर लिखा यह हाइकु वर्तमान परिदृश्य का एक जीवंत उदाहरण है। हाइकुकार की यह एक उत्कृष्ट कृति है। हाइकु की यह विशेषता है कि यह पाठकों को कृति का अर्थ निकालने और भाव समझने की पूरी स्वतंत्रता देता है। आइये देखें, मैनें क्या देखा-

*दो हजार बीस की लग्न पत्रिका*
          यह अपने आप में पूर्ण स्वतंत्र बिंब है। इसे पढ़कर पाठक के मन में छवि उभरेगी एक लग्न पत्रिका की, जिसपर वर्ष दो हजार बीस की तिथि अंकित है। निश्चित तौर पर किसी स्नेहीजन की लग्न पत्रिका हाथ में आने पर चित्त प्रसन्न होता है। अतः यह *वाह* के पल हैं। 

अब दूसरा बिंब देखें -
*प्रक्षालक बू*
          प्रक्षालक (सैनेटाइजर)  की गंध एक पूर्ण प्राकृतिक बिंब है, जो घ्राणेन्द्रियों से ज्ञात है। यह पढ़ते ही पाठक के मानस पटल पर वैश्विक महामारी कोरोना से संबंधित एक चित्र स्वतः ही बन जायेगा।

इन दोनों बिंबों के एक साथ आते ही *वाह* के पल *आह* में बदल जाते हैं। तुरंत ही पाठक के हृदय में एक टीस सी उठती है कि क्या समय आ गया है, अपने प्रिय की लग्न पत्रिका को भी पहले सैनेटाइज करना पड़ रहा है। साथ ही कोरोना संकट से जुड़े सभी दुष्कर यादें अचानक ही उसके मस्तिष्क पर अंकित होने लगेंगी और उसका मन कसैला हो जायेगा।

हाइकुकार आ० क्षीरोद्र साहब की यह एक कालजयी कृति है। सादर नमन आपके लेखनी को।

-सौरभ प्रभात 
मुजफ्फरपुर, बिहार

[26/04, 10:24 PM] क्षीरोद्र पुरोहित का आभार...
हाइकु
पटल को सादर नमन 
प्रिय साथियों , 
कल मैंने एक हाइकु पटल पर समीक्षार्थ रखा ।आप सबने मेरी कृति की बहुत सराहा । अपने मंजे हुए अनुभव से उसकी  समीक्षा भी किया ।इस कृति को ऐतिहासिक,कालजयी आदि उपाधि दी।
यह कृति इन उपाधियों के योग्य है या नही यह तो मै नही जानता परंतु यह मेरी अब तक की सबसे अच्छी कृति है । इस कृति का श्रेय आप सब को जाता है।
यह बात केवल विनम्रता और औपचारिकता वश नहीं कह रहा हूँ बल्कि हृदय की गहराई से पटल को समर्पित करता हूँ। मैं पिछले एक साल से हाइकु लिख रहा हूँ ।इसी अप्रैल को पूरा एक वर्ष हो रहा है ।हालांकि मैं बहुत बाद मैं इस पटल से जुड़ा ।  मेरे प्रारंभिक हाइकु और आप सबके सानिध्य के बाद के हाइकु में बहुत अंतर है ।
  मेरी पुरानी रचनाओं को मैं स्वयं ही अब नकार देता हूँ और उनको इस पटल के नियमों में पिरोने का प्रयास कर रहा हूँ ।
 जहां तक कल की मेरी रचना की बात है ये अनायास ही पिछले 3-4 महीनों की वैश्विक त्रासदी को हाइकु में गूँथने का प्रयास किया और आदरणीय नरेश जगत जी के प्रोत्साहन और मार्गदर्शन तथा अनुज अनंत के स्नेहिल सुझाव से हाइकु अच्छा बन पड़ा। बाद में आप सबकी समीक्षा से  ऐतिहासिक हो गया ।   
 सर्व आ0 सौरभ जी, मसखरे जी,तुकाराम जी, सामल जी,आदरणीया विदुषी जी, निधि जी,दीपका जी,कुमकुम,जयश्री पंडाजी,  अनुपमा जी,अभिलाषा जी,ज्योति जी , सुकमोती जी आदि सभी समीक्षकों का आभार।

 क्षीरोद्र कुमार पुरोहित

इस कृति पर विशेष चर्चा जारी है...

[26/04, 11:07 PM] 
Dr. Pushpa Singh g: जिज्ञासावश आप सभी अनुभवी,ज्ञानी जनों से जानना चाह रहे हैं की कोरोना खत्म होने के बाद ऐसे हाइकु जो कोरोना से सम्बंधित है उन्हें कैसे समझ पाएंगे?
  इसमें कोरोना वायरस का जिक्र तो कहीं नहीं है?

राजकुमार मसखरे जी: ये भी कालजयी बनाने के यक्ष प्रश्न .... ये सामयिक रचना कुछ साल बाद अप्रासंगिक हो सकता है।

Anant Purohit g: क्या आपको लगता है कि इस त्रासदी को विश्व कभी भूल सकेगा?

राजकुमार मसखरे जी: यह भी है,,,
       समय काल के अनुसार मस्तिष्क पटल से विस्मृत भी हो जाता है।

Anant Purohit g: अमेरिका के एक वैली मे प्रदूषण(खासकर कोहरे) के वजह से कुछ एक दो हजार लोग मर गए थे वह आज तक नहीं भूल पाया है विश्व 

औल यह तो ऐसी घटना है जिसमें विश्व के लगभग दो सौ देश चपेट में हैं।

राजकुमार मसखरे जी: प्रेमचंद की कहानी सवा सौ साल बाद आज भी सामयिक व प्रासंगिक लकता है।

Anupama Agrawal g: आदरणोय भोपाल गैस त्रासदी ज आज से लगभ 35 वर्ष से भी पूर्वहुई थी उससे भी हमारी आज की पीढ़ी अनभिज्ञ नहीं है।तो ये तो.....कभी न भुलाई जा सकने वाली त्रासदी है।

राजकुमार मसखरे जी: हम भी सहमत हैं साहेब जी ,जी मात्र ये एक पक्ष है, सामान्य विचार है।
मैं तो प्रेमचंद का भी उदाहण दिया ,मैं तो आपकी बातों पर सहमत हूँ,,, साहित्य में ये आगे पीछे के प्रभाव को सोचना पड़ता है,,, यहाँ कई समसामयिक हाइकू  रचना चयनित हुए हैं ,,,उन सभी के लिए भी है,,,
        हाइकू कल्पना नही है, जीवंत है ,जो दिखता है,घटता है ,अनुभव होता है वही लिखा जाता है।

Dr. Pushpa Singh g: प्रश्न ये नहीं कि इस महामारी को लोग बरसों भूल नहीं पाएंगे। किंतु ये पता कैसे चले कि ये हाइकु कोरोना संकट के समय की है।

सौरभ प्रभात जी: क्या ऐसा कोई समय या आपदा पहले कभी आई है जब सैनेटाइजर का उपयोग इस हद तक हुआ हो....अभी बच्चा बच्चा इसका नाम जान रहा है.... प्रक्षालक बू स्वयं ही कोरोना से संबंध जाहिर कर पाने में सक्षम है।

Deepika Pandey g: आ०यह बात हाइकु से स्वतः स्पष्ट हो जायेगी।मैं बताने का प्रयास करती हूँ। हाइकु में दो बातें स्पष्ट हैं...
1.प्रक्षालक बू
2.2020 का कार्ड
पाठक स्वतः सोचेगा कि 2020 का शादी का कार्ड और ऊपर से प्रक्षालक बू??इतना काफी है उसकी जिज्ञासा को शांत करने के लिये कि ऐसा क्यों हुआ होगा।जब वह और इसके बारे में जानने का प्रयास करेगा तो उसे सब समझ आ जायेगा कि प्रक्षालक बू और 2020 के शादी कार्ड के बीच क्या सम्बंध है, जब ये चिन्तन करने लगेगा पाठक तो स्वतः ही इस भयंकर महामारी को पायेगा। इससे जुड़ी सभी घटनाएँ फिर सामने होंगी। हालाँकि इस कृति में कोरोना का वर्णन नहीं है, परंतु उससे जुड़े बिम्ब जो पाठक को चिन्तन करने पर विवश करेगा और विचार करने पर कहीं न कहीं कोरोना के त्रासदी को जरुर पायेगा।

तुकाराम पुंडलिक जी: प्रक्षालक जंतूनाशक हैं, यह बात तो कालातीत हैं । कोई तो बिमारी फैल गई हैं ; यह जरूरी नहीं की वो बिमारी कोरोना ही हो ।

सौरभ प्रभात जी: सहमत हूँ आ०

परंतु किसी भी कालजयी कृति का उद्भव इतिहास अथवा वर्तमान को परिलक्षित करते हुये ही होता है, भविष्य को नहीं। आज से पहले यदि प्रक्षालक का प्रयोग इस चरम तक हुआ हो, तो हमें ज्ञात नहीं, कृपया बताने का कष्ट करें.... रही बात भविष्य में उत्पन्न किसी रोग और प्रक्षालक के संबंध का, तो कृति में उपस्थित *दो हजार बीस* क्या कोरोना से संबंध जोड़ने का लिये पर्याप्त नहीं है.... इसमें तो शायद कोई संशय नहीं होगा आपको आदरणीय कि यह रोग जिसे *कोरोना संक्रमण* के नाम से जाना जा रहा है, यह स्वयं एक कालजयी आपदा है, इसके छींटे मानव मानसपटल से धूमिल तो कभी नहीं होंगें... और *2020* का जब भी नाम आयेगा तो कोरोना संक्रमण काल के लिये इसे याद किया जायेगा.... *प्रक्षालक बू* ने इस बिंब को और ढृढ़ता प्रदान की है मात्र...

Dr. Pushpa Singh g: इसमें तो स्पस्ट है 2020
और वर्षों तक लोग इस महामारी को भूल नही पाएंगे।
इस रचना पर कोई प्रश्न ही नहीं।

हम सब नवोदित हाइकुकार यदि सीखना चाहते हैं तो जिज्ञासा तो होगी ही।
हर विधा में कोई भी पारंगत नहीं होता।इस पटल से सम्बंध अब तो इतना गहरा बन ही गया है कि कुछ पूछा जा सके,सीखना निरन्तर जारी है,फिभी यदि किसी को बुरा लगा हो तो क्षमा...
लेकिन इस बात का वादा नहीं कर सकते कि भविष्य में फिर कभी जिज्ञासा नहीं होगी।

[27/04, 2:13 PM] सौरभ प्रभात जी: क्षमा माँगने की कोई आवश्यकता ही नही है आदरणीया।

पटल का मुख्य उद्देश्य ही चर्चा परिचर्चा से ज्ञानकोश में उत्तरोत्तर वृद्धि करना है। जिज्ञासा तो उठती ही रहेगी और निराकरण भी होता ही रहेगा, हमलोग तो इस सफर में कोई हिस्सेदारी दे सकें, वही जीवन का आनंद है। सादर नमन🙏🏻🌷

हाइकु विश्वविद्यालय

6 comments:

  1. बहुत ही सुंदर हाइकु और उसपर हुई सार्थक चर्चा हाइकु को समझने और उसके लेखन शैली की विशेषता को समझाने में बहुत ही कारगर है। आदरणीय क्षीरोद्र पुरोहित जी और चर्चा में सम्मिलित सभी साथियों को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं 💐💐💐💐

    ReplyDelete
  2. कविता लिखने के लिए प्रतिभा का होना जरूरी हैं । यह प्रतिभा कवी को बार बार मेहरबान नहीं होती । इस हाइकु के जरिए क्षीरोंद्र पुरोहित जी को प्रतिभा प्रसन्न हुई हैं ।

    ReplyDelete
  3. आज की परिस्थितियों को दिखाता हुआ बेहद हृदयस्पर्शी हाइकु बहुत सुंदर समीक्षा। हार्दिक बधाई आदरणीय।

    ReplyDelete
  4. बढिया,शानदार,सुंदर...
    बोधगम्य,पहुँचा दिल के अंदर...

    ReplyDelete
  5. अरुण कुमार मीत ...ऊपर पोस्ट

    ReplyDelete
  6. शानदार हाइकु हेतु आदरणीय को बधाई💐💐

    ReplyDelete

  https://www.blogger.com/profile/17801488357188516094 Blogger 2023-01-14T07:17:12.311-08:00 <?xml version="1.0" encoding="...